Tina Dutta White Jumpsuit Look में दिखाई दिए Brown HandBag की कीमत जानकर चौंक जायेंगे आप | Boldsky

2023-01-31 68

Tina Datta Bag Price: बिग बॉस के घर से निकलने के बाद टीना दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस एक के बाद एक मीडिया इंटरेक्शन कर रही हैं. हाल ही में मीडिया के कैमरों ने टीना दत्ता को मुंबई में स्पॉट किया है जहां वह अपने ग्लैमरस लुक की वजह से फिर एक बार सुर्खियों में छा चुकी हैं. उनके इस लुक की चर्चा में छाने की वजह उनका यह बैग है. जो की लग्जरियस ब्रैंड का है. जिसकी कीमत लाखों में है।

Tina Datta Bag Price: After leaving Bigg Boss house, Tina Dutta is seen very active on social media. The actress is doing media interactions one after the other. Recently media cameras have spotted Tina Dutta in Mumbai where she has once again hit headlines due to her glamorous look. This bag of hers is the reason behind this look of hers. Which belongs to the luxurious brand. Whose price is in lakhs.

#tinadutta #bigboss